Download

Post Date:- 2 March 2015

ख्वाजा गरीब नवाज शिक्षण संस्थान(KGN) मोडावासी पिच्छले 10 वर्षों से एक रिकॉर्ड तोड़ मेहनत का प्रतिक रही है।लगातार कक्षा 10 व् 12 का बेहतर रिजेल्ट ये दर्शाता है की इस विधालय के सामने आस पास का कोई भी विधालय कहीं नहीं ठहरता है।हर बार की तरह इस बार भी कक्षा 10 के अजमेर बोर्ड के विद्यार्थिओं के लिए बिलकुल मुफ़्त में नोट्स उपलब्ध करवाने जा रहा है।आप ये नोट्स बिद्यालय की वेबसाइट www.KGNPS.blogspot.com से बिलकुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

Download here

--------------------------------------------------------------------------------------------

26,January 2012 Programme

K.G.N.Public School Modawasi ke sabhi Students or Pure sattaf or sabhi gramwasio or sabhi bharatwasio ko Gantantra divas ki bahut bahut subhkamnayen..abki baar 8 saal me pahli baar etna bhavye programme ka ayojan school dwara kiya gaya. Abki baar pura gaanv hi programme dekhne school me umad aya tha....ensab ka bahut baut sukriya. JAi Hind.

Tuesday, November 29, 2011

Get prize two student of K.G.N public school Modawasi

ख्वाजा गरीब नवाज सिक्षण
     संस्थान मोड़ावासी 

आदरस ग्राम  (खुडी ) मे राजस्थान
पब्लिक स्कूल मे हुआ जिला 
सतरीय संस्कर्तिक कार्येकर्म
मे ख्वाजा गरीब नवाज सीक्षण
संस्थान मोड़ावासी
की छात्रा मुस्कान कक्षा 6
ओर साहिना कक्षा 7 
पिता अलीसर मुमताज़ खान
ने भाग लीआ था । कार्येकर्म 
मे पर्थम रहने पर समानीत  किया . 
HeadMaster-अब्दुल जब्बार खान( B.A.,M.A,P.G.D.C.A,NIIT,B.ED)

Tuesday, October 4, 2011

सबसे सस्ता टैबलेट..राजस्थान (भारत) के आई आई टी के छात्रों ने तैयार किया

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज 2250 रुपए में उपलब्ध टैबलेट ‘आकाश’ को लांच किया। इस टैबलेट की पहली खासियत तो ये है कि ये टच स्क्रिन है। इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता दो जीबी की है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रैम इंटरनल मेमोरी 256 एमबी की है जिसकी वजह से ये थोड़ा स्लो है।
गूगल के एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर चलने वाला ये डिवाइस वैसे बेहद काम का है। इस डिवाइस को आप वाईफाई से कनेक्ट कर इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे सस्ता टैबलेट
इसमें फेसबुक, मैसेजिंग, गेम्स के इसके अलावा ई बुक रीडर भी है। यानि दुनिया की कोई भी चीज आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
इस डिवाइस में स्प्रेडशीट है जिससे की आप टेक्स्ट डाक्यूमेंट बना सकते हैं। इसमें मल्टीमीडिया प्लेयर भी है। डिवाइस में मौजूद यूएसबी पोर्ट इसकी हर जरूरत को पूरा करती है। 
 इस टैबलेट को राजस्थान आई आई टी के छात्रों ने तैयार किया है और लंदन स्थित भारत कंपनी डाटा विंटु ने हैदराबाद में इसे बनाया है। इस टैबलेट में चीन और जापान के भी उपकरण लगाए गए है।
 अगर आप मिनी कंप्यूटर यानी टैबलेट लेने की सोच रहे हैं और वो भी सस्ते में तो आपकी खोज अब पूरी होने वाली है क्योंकि बहुप्रतीक्षित आकाश टैबलेट आम खरीदार के लिए उपलब्ध हो गया है। फिलहाल इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी पर पेमेंट डिलीवरी के वक्त करना होगा। ऑर्डर देने के सात दिन के भीतर इस टैबलेट की डिलीवरी कर दी जाएगी।।
अगर आप इस टैबलेट को तुरंत आर्डर करना चाहते हैं तो वेबसाइट www.aakashtablet.com पर जाकर लॉग इन करें। महज ढाई हजार कीमत के इस आकाश टैबलेट में ढेरों फीचर्स हैं। इस 7 इंच के टचस्क्रीन टैबलेट में एंड्रॉयड 2.2 (Froyo) OS सपोर्ट है। इसमें 256 एमबी की रैम है और इसका वजन 350 ग्राम है। ये टैबलेट 366Mhz माइक्रोप्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 2100 एमएएच बैटरी है। इसमें केवल Wi-Fi नेटवर्क सपोर्ट है।
बिकने लगा आकाश टैबलेट, कीमत सिर्फ ढाई हजार रुपये!
अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो इस आकाश टैबलेट का अपडेटेड वर्जन अगले माह यानी जनवरी में ले सकते हैं। अपडेट वर्जन Cortex A8 – 700 मेगाहर्टज प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें अपडेटेड एंड्रायड 2.3 OS है। जबकि बैटरी 3200 एमएएच की होगी। ये Wi-Fi के अलावा GPRS नेटवर्क पर भी काम करेगा। इसकी कीमत महज 2999 रुपए होगी।

Friday, June 10, 2011

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
ऐ वतन, करता नहीं क्यूँ दूसरी कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत, मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा ग़ैर की महफ़िल में है
वक़्त आने पर बता देंगे तुझे, ए आसमान,
हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है,
खेँच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उमीद,
आशिकों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है
है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर।
ख़ून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
हाथ, जिनमें है जूनून, कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से।
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
हम तो निकले ही थे घर से बाँधकर सर पर कफ़न,
जाँ हथेली पर लिए लो बढ चले हैं ये कदम।
ज़िंदगी तो अपनी मॆहमाँ मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
यूँ खड़ा मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है?
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको न आज।
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
जिस्म वो क्या जिस्म है जिसमे न हो ख़ून-ए-जुनून
क्या लड़े तूफ़ान से जो कश्ती-ए-साहिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

In 24 Hours Average Human:

1) HEART beats 1,03,689 times.

2) LUNGS respire 23,045 times.

3) BLOOD flows 16,80,000 miles.

4) NAILS grow 0.00007 inches

5) HAIR grows 0.01715 inches

6) Take 2.9 pounds WATER (including all liquids)

7) Take of 3.25 pounds FOOD.

8) Breathe 438 cubic feet AIR.

9) Lose 85.60, BODY TEMPERATURE.

10) Produce 1.43 pints SWEAT..

No comments: